श्रीगंगानगर में हुआ कोरोना विस्फोट, सामने आए 835 नए रोगी, सिर्फ 20 मरीज हो पाए ठीक

By: Ankur Sat, 08 May 2021 12:18:08

श्रीगंगानगर में हुआ कोरोना विस्फोट, सामने आए 835 नए रोगी, सिर्फ 20 मरीज हो पाए ठीक

श्रीगंगानगर में हर दिन बड़ी संख्या में रोगी सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना ने फन फैलाया और 835 नए रोगी सामने आए। वहीँ 2 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इसी के साथ ही चिंता की बात यह रही कि शुक्रवार को सिर्फ 20 मरीज ही इस बीमारी से ठीक हुए हैं। पिछले छह दिन के आंकड़े देखें तो हर दिन 435 नए रोगी सामने आ रह हैं। इन छह दिनों में तीन मई का ही एक दिन ऐसा रहा जब केवल दस रोगी सामने आए। इसके अलावा हर दिन करीब दो सौ या इससे ज्यादा रोगी सामने आ गए। पांच मई को भी 836 नए कोरोना रोगी सामने आए थे।

Corona Rajasthan : मिले 18231 नए मामले, हर घंटे 6 से ज्यादा मरीज तोड़ रहे दम

कोरोना का कहर हर दिन के साथ अपना संक्रमण फैला रहा हैं और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा हैं। बीते दिन शुक्रवार को संक्रमण बढ़ते हुए 18231 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव केस 1.99 लाख हो गए है। राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा हो रही है। प्रदेश में हर घंटे में 6 से ज्यादा कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 26 जिलों में 164 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में अब तक 5346 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को 16,930 मरीज रिकवर भी हुए। प्रदेश में अब तक 7,20,799 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5,16,306 मरीज रिकवर हो गए है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 71 प्रतिशत है।

Corona India: पहली बार 4 हजार से ज्यादा मौत, लगातार तीसरे दिन 4 लाख से ज्यादा केस

कोरोना की दूसरी लहर में अब हर दिन 4 लाख से ज्यादा मरीज मिले रहे है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज सामने आए हैं। 3 लाख 19 हजार 469 ठीक हुए। वहीं, मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4191 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। यह भी चिंता की बात है कि देश में लगातार तीन दिन से 4 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। इससे पहले 7 मई को 4.14 लाख और 6 मई को 4.13 लाख मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

ये भी पढ़े :

# पाली : 208 नए संक्रमितो के मुकाबले 920 मरीज हुए स्वस्थ, 7 मरीजों ने गंवाई जान

# बाड़मेर : 411 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ 4 ने गंवाई जान, ड्यूटी के दाैरान 11 डॉक्टर भी संक्रमित

# सीकर : काम आ रही प्रशासन की सख्ती, 491 तक सीमित रही नए संक्रमितो की संख्या

# उदयपुर को मिली राहत, संक्रमितो से ज्यादा हुए रिकवर, 8908 पर पहुंच गया एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

# Corona Rajasthan : फिर संक्रमण बढ़ते हुए मिले 18231 नए मामले, हर घंटे 6 से ज्यादा मरीज तोड़ रहे दम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com